संदिग्ध परिस्थितियों पति , पत्नी की मौत , जहरीली शराब सेवन करने की आशंका
जानकारी के अनुसार पकड़ी गांव में रामवृक्ष पुत्र पन्ना लाल 40 वर्ष ने किसी अवैध अड्डे से शराब खरीद कर लाया था। पति ने पत्नी मीना को भी पिलाया। शाम तक दोनों की हालत शराब पीने से बिगड़ गई। इस पर पहले तो आनन-फानन लोग मीना को खेतासराय निजी चिकित्सालय ले गए। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। रामवृक्ष की हालत बिगड़ गयी तो उसे जिला हॉस्पिटल ले गए। यहां रामवृक्ष की भी मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और अवैध शराब बेचने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गुरुवार की सुबह सूचना फैल गयी कि एक दिन पूर्व यहां बाहरी कंकाली रुके थे। उस में शराब पीने से चार लोग मरे थे लेकिन सुबह कंकाली वहां नहीं दिखे। न ही मरने का कोई प्रमाण मिला। वह लापता थे।
उधर अपर जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी ने सोशल मीडिया में जहरीली शराब से 6 लोगो की मौत की खबर का खंडन करते हुए बताया कि पत्नी की कल मौत व पति की आज मौत पर जिला प्रशासन ने बीमारी के कारण हुई है।