आठ मई को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_23.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत ने अवगत कराया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 08 मई 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर दी गयी है, उसके स्थान पर अगली लोक अदालत की तिथि 10 जुलाई 2021 प्रस्तावित है।
सभी जनपद वासियों से अपील है कि इस कोरोना काल में बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले, मास्क का प्रयोग करें तथा कुछ अंतराल पर हाथों को सेनेटाइज करते रहे अथवा साबुन से हाथ धोते रहे। आवश्यकतानुसार गरम पानी अथवा काढ़ा का प्रयोग करें।