मारपीट की घटाओं में आठ लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_229.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गैरीखुर्द व मोहम्मदपुर गांव में मारपीट की घटाओं में आठ लोग घायल हो गए। गैरीखुर्द गांव में गुरुवार की शाम मैच खेलने के दौरान मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से हमलाकर मंतोष, श्याम बहादुर, रामपाल, लालबहादुर व संतोष घायल को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम बहादुर व लाल बहादुर को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों का आरोप है कि मनबढ़ों ने शाम को थाने पर नहीं आने दिया तो उन्होंने शुक्रवार की सुबह थाने में जाकर तहरीर दी। उधर, मोहम्मदपुर गांव में पड़ोसियों ने गुल्लू, सोनू व सैफ अली को हमलाकर घायल कर दिया।