अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर

 जौनपुर। समाज में मोहब्बत का पैगाम देने वाला त्योहार ईद-उल-फितर शुक्रवार को जिले में पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। दुनिया भर में महामारी बने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते इस साल भी पाक-मुकद्दस माह रमजान अलहदा रहा तो ईद भी अलबेली हो गई। 

ईदगाह खाली रहे। शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोग गले मिलकर मुबारकबाद भले नहीं दे सके लेकिन दिल से दिल मिलाकर ईद की खुशियों में चार चांद लगाने की पुरजोर कोशिश की। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण लोग एक-दूसरे के घर जाकर बधाई तो नही दे सके, इंटरनेट मीडिया व वीडियो कालिग के जरिए एक-दूसरे का हाल-चाल व बधाई दी। 
 सुन्नी समुदाय के लोगों ने अपने पेश-ए-इमाम मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी की सलाह पर ईद की नमाज अदा नहीं की। घरों में रहकर लोगों ने कौम की बेहतरी और कोरोना वायरस से निजात दिलाने की दुआएं कीं। वहीं शिया मुसलमानों के पेश-ए-इमाम मौलाना महफूजुल हसन खां ने मदरसा नासिरिया हमाम दरवाजा स्थित अपने आवास पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की। इसका आनलाइन प्रसारण किया गया। मौलाना सफदर हुसैन ने भी आनलाइन ईद की नमाज अदा कराई। शिया मुसलमानों ने घरों में नमाज अदा की। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी राज करन नय्यर भी जगह-जगह स्थिति का जायजा लिए। मड़ियाहूं, शाहगंज, केराकत, बदलापुर, मछलीशहर तहसील मुख्यालयों के अलावा सुजानगंज, खुटहन, रामपुर, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर, खेतासराय, मुफ्तीगंज, नौपेड़वा, सिकरारा, सिगरामऊ, सरपतहां, चंदवक, थानागद्दी, जलालपुर, सिरकोनी, जफराबाद, महराजगंज, तेजीबाजार, जंघई, बरसठी आदि बाजारों व ग्रामीणांचलों में भी घरों में ही ईद की नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने को जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रही।

Related

news 8172555016622341663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item