दबंग पड़ोसियों द्वारा पत्रकार समेत परिजनों पर लाठी डंडे से हमला
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_223.html
खुटहन(जौनपुर) थाना क्षेत्र के कोकना पिलकिछा गॉव निवासी एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बृजेश उपाध्याय व उनके परिजनों के ऊपर दबंग पड़ोसियों ने बुधवार की शाम मकान के बारजे की पंचायत के दौरान घर मे घुसकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे पत्रकार समेत उनकी माता, भाई व अन्य लोग घायल हो गये। पीड़ित पत्रकार ने हमले की सूचना थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन को तहरीर के माध्यम से देकर स्वयं व परिजनों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
उक्त गॉव निवासी बृजेश उपाध्याय व पड़ोसी अरविंद उपाध्याय के बीच छत के बारजे को लेकर विगत माह से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर एक माह पूर्व में भी कहासुनी हुई थी। मामला थाने तक पहुचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर कार्यवाही किया था। पत्रकार बृजेश उपाध्याय ने बताया कि वह अपने कच्चे घरोही वाली आबादी की पुस्तैनी भूमि पर अपना पक्का मकान बनवाया है। पुराने खपड़ैल के मकान में बनी ओरी के बराबर ही नए मकान में भी उतना ही बारजा निकलवाया है। परंतु संख्या बल में अधिक होने के नाते दबंग पड़ोसी अरविंद उपाध्याय, आलोक उपाध्याय पुत्रगण विष्णु कान्त उपाध्याय व अनुराग उपाध्याय पुत्र अरविंद उपाध्याय अपने दबंगई के बल पर उसी बारजे को लेकर पिछले महीने से कई बार आमादा फौजदारी हुए है। पड़ोसी लाइसेंसी और अबैध असलहे रखते है जिसकी धमकी हमेशा देते रहते हैं। बुधवार की शाम मकान के बारजे को लेकर चल रही पंचायत के दौरान विपक्षीगण लाठी डंडे से लैश होकर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगे। संयम का परिचय देते हुए वह किसी तरह जान बचाकर भागे। लेकिन दबंगो ने इस दौरान मुझे, मां मालती व भाई देवेश को लाठी डंडो से पीट दिया और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिया। डरा सहमा पीड़ित परिवार दहसत में आ गया है। पीड़ित पत्रकार ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर परिवार की जानमाल के खतरे की आशंका जताते हुए पूरे परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है। कहा कि पड़ोसियों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।