हारे हुए प्रत्याशियों को जीतने का काम किया जिला प्रशासन ने : ललई यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक शाहगंज शैलेंद्र यादव ललई ने शासन व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड संख्या 16 विकासखंड खुटहन में समाजवादी विचारधारा के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को काउंटिंग के बाद लगभग 900 वोटों से विजय प्राप्त हुई थी, लेकिन शासन और प्रशासन के मिलीभगत से एसडीएम शाहगंज तहसीलदार शाहगंज ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को चोरी से लगभग 300 वोटों से जिताने का काम किया है और जब मै शासन प्रशासन को इस धांधली के बारे में अवगत कराया और लगातार जिला अधिकारी से वार्ता करता रहा और उन्होंने हमको लगातार आश्वासन देते हुए कह रहे थे कि मैं फिर से रिकाउंटिंग कराऊंगा और सुबह से लगातार हम को गुमराह करते रह गए अभी हमको पता चला कि भाजपा के कैंडिडेट को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया जिस तरह आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे संविधान को तार-तार कर रहा है वह जनता देख रही है और जिस तरह वार्ड नंबर 16 विकासखंड खुटहन में शासन प्रशासन ने गलत तरीके भाजपा कैंडिडेट को जिताने का काम किया है समाजवादी पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन व न्यायालय तक लड़ने का काम करेगा और हमलोगों जब तक न्याय नहीं मिलेगा हमारी लडाई जारी रहेगी।