अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत,चार लोग घायल

 जौनपुर।  अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इनमें से तीन को हल्की चोटें आई हैं। संबंधित थानों की पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। 

 बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी विजय कुमार मौर्य बुधवार की रात बाइक से किसी कार्य से बरसठी जा रहे थे। गनेशपुर गांव में पल्टूपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बोलेरो जोरदार टक्कर मारती हुई निकल गई। बाइक सहित गिरे विजय की सिर में गहरी चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शिनाख्त के बाद स्वजन को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पराहित गांव निवासी जयप्रकाश पटेल व राज बहादुर गुरुवार की सुबह दस बजे बाइक में पेट्रोल भराने मछलीशहर आ रहे थे। नंदापुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में जय प्रकाश बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि दूसरी बाइक पर सवार 17 वर्षीय शमसेर, 18 वर्षीय चांदबाबू व 15 वर्षीय लकी अहमद को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अन्य का सीएचसी में उपचार चल रहा है।

Related

news 2241090754487136845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item