जौनपुरिया भाषा से पूरे देश में प्रसिद्ध हुई सोना
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_208.html
जौनपुर। जनपद की बेटी और वीडियो क्रिएटर रील्स स्तर सोना सिंह कोविड-19 में सभी को मनोरंजन करने के साथ ही जौनपुर की लोकल भाषा को पूरे देश में प्रसिद्ध हो गयी। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जौनपुर की हर बेटी उसकी बहन है। जिसको भी मेरी जरूरत हो, संपर्क करे। हमारे इंस्टाग्राम से जुड़कर मेरी जो भी बहन जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं, मुझसे राय ले सकती हैं। इस दौरान उन्होंने कोविड महामारी से सचेत रहने की बात कहते हुये सभी से एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील किया। बता दें कि सोना सिंह जनपद के बरसठी क्षेत्र के घाटमपुर की मूल निवासी हैं। सोना गत दिवस सखी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा नयी सोच-नयी उड़ान 2019 विषयक प्रतियोगिता की विजेता रही है।