हादसों में युवक की मौत, दो घायल
जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर कजगांव निवासी 28 वर्षीय सर्वेश सिंह अपने ही गांव के 25 वर्षीय सुनील सिंह के साथ सोमवार की रात फूलपुर (वाराणसी) स्थित प्राइवेट कंपनी से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। बीबनमऊ गांव के पास विपरीत जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएचसी जलालपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सर्वेश सिंह की मौत हो गई। मृत सर्वेश सिंह के बड़े भाई आदेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को दोपहर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश कर रही है। उधर, इसी थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास मंगलवार को साइकिल सवार से टकराकर गिरने से बाइक सवार अजय कुमार गौड़ (26) निवासी कुसिया बहरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।