हादसों में युवक की मौत, दो घायल

जौनपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

 जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर कजगांव निवासी 28 वर्षीय सर्वेश सिंह अपने ही गांव के 25 वर्षीय सुनील सिंह के साथ सोमवार की रात फूलपुर (वाराणसी) स्थित प्राइवेट कंपनी से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। बीबनमऊ गांव के पास विपरीत जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक से टक्कर में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएचसी जलालपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सर्वेश सिंह की मौत हो गई। मृत सर्वेश सिंह के बड़े भाई आदेश सिंह की तहरीर पर मंगलवार को दोपहर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश कर रही है। उधर, इसी थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास मंगलवार को साइकिल सवार से टकराकर गिरने से बाइक सवार अजय कुमार गौड़ (26) निवासी कुसिया बहरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

news 857629303709193755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item