थानाध्यक्ष महराजगंज निलंबित, संतोष कुमार राय को मिली कमान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_201.html
जौनपुर। शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर लमहन स्थित धनदेई फिलिग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश न होने पर थानाध्यक्ष महराजगंज ओम नारायण सिंह पर गाज गिर गई।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय को नया थानेदार तैनात किया है। वहीं घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एबीएस पुलिस चौकी के प्रभारी पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।