आम के पेड़ से फांसी पर लटकता मिला युवक शव
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_195.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के मोरखा गांव में शनिवार की रात युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। चर्चा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद से तनावग्रस्त चल रहे युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
उक्त गांव निवासी 26 वर्षीय सत्यम सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह पिछले महीने हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत डोभी के सदस्य पद को भाग्य आजमा रहे थे। चुनाव हार जाने से वह बेहद निराश हो गए थे। शनिवार की रात परिजनों के सो जाने के बाद सत्यम ने घर के सामने आम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह जागने पर परिवार वालो ने देखा तो जीवित होने की उम्मीद से फंदा खोलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।