बोरे में बधे युवक का शव नहर में मिलने से सनसनी
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगी गांव में शुक्रवार को कुंवरपुर माइनर में बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस इससे इन्कार नहीं कर रही है, लेकिन उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शारदा सहायक नहर से निकले कुंवर माइनर के पास से गुजर रहे किसी ग्रामीण को दुर्गंध के बाद बोरा दिखाई दिया। उसकी सूचना पर सब इंस्पेक्टर नागेश्वर शुक्ला पहुंचे। उन्होंने बोरे को मानइर से निकलवाया। खोलवाया तो उसमें करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक के हाथ पर गोदने से रामकुमार पटेल और कंचन अंकित था। मौके पर जुटे ग्रामीणों में से कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर सका। शव को देखने से साफ जाहिर हो रहा था कि दो-तीन दिन पूर्व हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव नहर में फेंका गया होगा। थानाध्यक्ष सेतांशु शेखर पंकज ने कहा कि हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। शव की फोटो शिनाख्त के लिए आस-पास व दूसरे जिलों के थानों की पुलिस को भेजी गई है।