युवक का घर में फांसी के सहारे लटका मिला शव
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_172.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकलां गांव में सोमवार की सुबह युवक का घर में फांसी के सहारे लटका शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई।
गांव निवासी जयप्रकाश राजभर की पत्नी वर्षों से देवर व बच्चों संग मुंबई में रहती है। जयप्रकाश घर पर अकेला रहता था। इसे लेकर वह काफी तनावग्रस्त था। दो दिन से उसके नजर न आने पर सुबह कुछ ग्रामीणों ने आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे ग्रामीणों ने किसी तरह से घर में झांका तो कमरे में गार्डर में रस्सी से फंदे के सहारे जय प्रकाश का शव लटका दिखा। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसआइ हरि शंकर यादव पुलिस जवानों संग मौके पर आ गए।