ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_17.html
जौनपुर। धर्मापुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव के पास शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के परौवां गांव निवासी फौजदार ( 65) किसी कार्यवश साइकिल से आजादनगर बाजार आए थे। बाजार से लौटते समय बकथरी गांव के गेट के पास अचानक आए एक तेज रफ्तार बाइक सवार से बचने की कोशिश में वह सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर एसओ गौराबादशाहपुर राम प्रवेश कुशवाहा पहुच गए। ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए थाने ले आए। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।