विधायक रमेश मिश्रा ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिया जीवन रक्षक उपकरण
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_168.html
जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में 20 बेड के अस्पताल में 10 बेड का कोविड L-1 अस्पताल तत्काल संचालित कराये जाने के लिए जीवन रक्षक उपकरण प्रदान किया। जल्द ही इस अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जायेगा।
रमेश मिश्रा ने बताया कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के अधीक्षक डॉ संजय दुबे को 1. ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर - 3 अदद 2. नेबुलाइजर - 10 अदद 3. भाप वाली मशीन 10 अदद 4. पल्स आक्सीमीटर - 10 अदद 5. बुखार टेम्प्रेचर मीटर - 10 अदद प्रदान किया गया। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में 3 बेड ऑक्सीजन युक्त हो गए हैं बाकी के बेड भी जल्द ही ऑक्सीजन युक्त हो जाएंगे। बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।