आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर बोला धावा , की मारपीट
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_16.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर बीती रात करीब आठ बजे आधा दर्जन युवको ने धावा बोलकर पेट्रोल पम्प कर्मचारी को जमकर मारने पीटने लगे अपने साथी को पीटता देख अन्य कर्मचारियों ने बदमाशों से मोर्च लिया तो सभी भागने लगे लेकिन दो हमलावरों को कर्मचारियों ने दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि पैसे के लेनदेन के मामले में विवाद हुआ था दोनों पक्षों से चार लोगो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई है।