कम्युनिटी किचन प्रारम्भ, बाटा गया जरूरतमंदो को भोजन
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_158.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद् सोमवार को कोरोना संक्रमितों व उनके तीमारदारों के लिये परिषद् केे अध्यक्ष अवधेश गिरि के नेतृत्व में कम्युनिटी किचन प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि भोजन निर्माण एवं पैकिंग की व्यवस्था वाजिदपुर दक्षिणी स्थित निज आवास पर है। वितरण के लिये कोविड सेंटरों एवं सेवा बस्तियों के लिये परिषद् के सदस्यों द्वारा निश्चित किये गये हैं। इस कार्य को आरम्भ करने में निवर्तमान अध्यक्ष अतुल जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, सरल विवाह प्रकल्प प्रमुख नीरज श्रीवास्तव, रक्तदान प्रकल्प प्रमुख रमेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, प्रदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सचिव सतेन्द्र अग्रहरि, डा. अशुतोष सिंह, अभिषेक यादव का विशेष सहयोग रहा। अतुल जायसवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद् शाखा जौनपुर कोरोना महामारी संकट में सुरक्षित रहते हुए सेवा कार्यों के लिये जनपदवासियों से सहयोग प्रदान करने की अपील करता है। सहयोग प्रदान करने एवं आपातकालीन सेवा के लिये अवधेश गिरि मो. 8957155565, अतुल जायसवाल मो. 9415896065, भृगुनाथ पाठक मो. 9044938115, प्रदीप जायसवाल मो. 7706001122, अतुल सिंह मो. 8953576259 से सम्पर्क कर सकते हैं।