जौनपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए बंदी के दौरान जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश में जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में बृहद रूप से सैनिटाइज, फागिग, दवा छिड़काव और साफ-सफाई का कार्य किया गया। नगरीय क्षेत्र में नईगंज वार्ड, पालीटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज में सफाई कार्य किया जा रहा है। वहीं मछलीशहर ब्लाक के ग्राम पंचायत कटाहित खास, दिशापुर, विकास खंड डोभी की ग्राम पंचायत कनवारिया, विकास खंड शाहगंज के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सैनिटाइज कराया गया।