कार सवार बदमाशों ने हाकी से मार पीटकर तोड़ा वृद्ध का पैर
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_147.html
जौनपुर।
पंवारा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में घर के बाहर बरामदे में सो रहे वृद्ध को कार सवार लोगों ने हाकी से मार पीटकर पैर तोड़ दिया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी।
जानकारी के मुताबिक ऊंचडीह गांव निवासी अभिमन्यू शुक्ला (70) बुधवार की रात खाना खाकर अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे । रात में बारिश भी हो रही थी। इस दौरान रात लगभग 11:40 पर कार सवार तीन अज्ञात लोग आए और बरामदे में सो रहे अभिमन्यू शुक्ला को हाकी से पीटने लगे। वह जोर जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर उनकी पत्नी सीता देवी अन्दर से दरवाजा खोलकर बरामदे में आयी तो पति को पिटता देख वह भी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े तभी तीनों कार पर सवार होकर फरार हो गये । सूचना पर थानाध्यक्ष सेतांशु शेखर पंकज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गये।प् ारिजनों ने कार सवार तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।