प्रमुख सचिव के निरीक्षण में लापता कोरोना पेसेंट मिला प्राइवेट अस्पताल में
गुरुवार को कोविड-19 के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार सिंह ने बदलापुर तहसील के रूपचंद्रपुर गांव का निरीक्षण किया तथा पंचायत सचिव पूजा सोनी से बाहर आये प्रवासियो और उनकी जाँच के बारे में जानकारी प्राप्त किया। पंचायत सचिव ने बताया कि गांव मे 89 प्रवासी मजदूर आए थे जिसमे एक पाज़िटिव है। तो प्रमुख सचिव ने पाज़िटिव मरीज की जानकारी पूछा तो लोग नही बता पाए। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बदलापुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय दुबे को कड़ी फटकार लगाते हुए पॉजिटिव मरीज का पता लगाकर सूचित करने और उसे जिले के एल टू अस्पताल मे भर्ती कराने का आदेश दिया था ।
अधिकारियो ने उसके ग्रामीणों से बात किया तो पता चला नन्हकू राम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो वह होम आइसोलेशन था इसके बाद तबियत खराब होने पर वह बदलापुर स्थित माॅ गायत्री अस्पताल मे भर्ती हो गया।आज एसडीएम अमिताभ यादव और चिकित्साधीक्षक डाॅ संजय दूबे मय फोर्स सहित बदलापुर के माॅ गायत्री प्राइवेट हास्पिटल मे छापेमारी कर भर्ती कोविड पाज़िटिव मरीज को एम्बुलेंस से एल टू अस्पताल भेजवाया। उस अस्पताल के सभी लोगो का आरटी पीसीआर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा।
इसके बाद भी निजी हास्पिटल के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नही की गई जिससे बदलापुर मे उक्त हास्पिटल सहित अन्य कई हास्पिटल भी आक्सीजन उपलब्ध होने के नाम पर कोविड मरीजो को भर्ती कर भारी भरकम रूपए ऐठने मे लगे हुए है।