बाटा गया कोरोना किट , चलाया गया जन जागरूकता अभियान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_133.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश के क्रम में चिकित्सा प्रभारी रसूलाबाद के नेतृत्व में जनपद के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं निगरानी समिति द्वारा कोरोना-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनपद के भंडारी, ढालगर टोला, चकप्यार अली, बलुआघाट, रसूलाबाद, नूरखां कुआ, हरखपुर सहित विभिन्न मोहल्लो में कोरोना टेस्ट करने के साथ ही कोरोना किट का वितरण किया गया और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।