एक हत्यारोपी गिरफ्तार

जौनपुर।  केराकत कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में वांछित आरोपितों में से एक और को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय व उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुनील बिद उर्फ सन्नी निवासी खर्गसेनपुर को गांव के बाजार से धर दबोचा। वह कहीं भागने की फिराक में था। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। 

मालूम हो कि गत 19 अप्रैल की रात घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब खर्गसेनपुर गांव के ही 20 वर्षीय सूरज बिद का शव करीब एक सप्ताह बाद खर्गसेनपुर-सोहनी मार्ग पर घर से एक किलोमीटर दूर स्थित कुएं में मिला था। स्वजन ने पड़ोसियों पर हत्या कर शव कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया था। उसकी मां की तहरीर पर छह नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

Related

politics 9072439746140050836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item