ताला तोड़कर एक लाख से अधिक का सामान उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_115.html
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के गंज पश्चिमी वार्ड में मंगलवार की रात चोर घर का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक का सामान उठा ले गए। कस्बा प्रभारी शिवपूजन ने मौके पर जाकर छानबीन कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
वार्ड निवासी पवन कुमार साहू का परिवार घर में ताला लगाकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देररात लौटने पर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। दरवाजा खोलकर अंदर गए तो आलमारी का लाकर तोड़ा गया था तथा बगल में रखा बक्सा गायब था। आलमारी में रखे 20 हजार नकद, एक जोड़ा सोने की झाली, एक जोड़ा बाली, दो नग सोने के नाक की कील, चार जोड़ा चांदी का पायल, 10 नग मीना, कमर पेटी, चांदी का चेन, रिग आदि सामान व पड़ोसी का एक साइकिल भी चोर उड़ा ले गए। सुबह होने पर बक्सा घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला।