सड़क हादसों में छह लोग गंभीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_110.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी भोथई सरोज सोमवार को घर आए एक रिश्तेदार को लेकर कार चलाना सीख रहे थे।
बसेरवा गांव स्थित शराब ठेका के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में चली गई। उसमें सवार दोनों लोग घायल हो गए। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी-आनापुर मार्ग पर उड़ली गांव के पास अचानक सामने आ गए बाइक सवार को बचाने में बोलेरो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। उसमें सवार पड़ोसी जिले आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द निवासी सिराज खान व शिवनाथ प्रजापति घायल हो गए। दोनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा।