शिक्षको और कर्मचारियों को जानबूझकर कर मौत के मुह में डाल रहा निर्वाचन आयोग : ।तिलक राज सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_1.html
जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने आज शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ चुनाव संपन्न कराने में कितने शिक्षकों और कर्मचारियों की इस महामारी में जान चली गई ,वही दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग आज भी वही कृत्य दोहरा रहा है ,इससे तो देख कर यही प्रतीत होता है कि शिक्षको के प्राणों से ज्यादा महत्वपूर्ण इस समय मतगणना हो चुका है ,जिलाध्यक्ष ने शिक्षको से अपील किया कि समस्त शिक्षक और कर्मचारी मतगणना में न जाकर मतगणना का बहिष्कार करे जिससे उनके जान माल की सुरक्षा हो सके।