67 वर्षीय फूलपत्ती ने दी कोरोना को मात

जौनपुर।  कोरोना के कारण जब आम जनमानस में भय व्याप्त है लोग डर रहे हैं, घबरा रहे हैं की अब क्या होगा ? क्या हम दोबारा पहले जैसी जिंदगी जी पाएंगे? ऐसी विकट समय में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिन-रात की मेहनत से और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास से कोरोना के मरीज लगातार स्वस्थ होकर घर वापस आ रहे हैं और स्वस्थ जीवन जीने के साथ, आमजन के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं इसी कड़ी में शेखमुहम्मीद सदर कोतवाली, जौनपुर की 67 वर्षीय फूलपत्ती का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद मैं बहुत डर गई, दिमाग मे सिर्फ एक सवाल था कि पता नही अब क्या होगा जिंदगी बचेगी या नही लेकिन कोरोना स्पेशल अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की अच्छी देख रहे से और समय से संतुलित भोजन, दवा, साफ सफाई के कारण मैं एक सप्ताह पहले मैं बिल्कुल स्वस्थ होकर मुम्बई आ गयी हूं और सामान्य जीवन जी रही हूं। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बताए गए दिनचर्या का पालन करने के साथ कोरोना के बाद की सावधानी का पालन कर रही हूं। सभी से विनती करती हूं की कोरोना के शुरुआती लक्षण में ही डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज शुरू कर दें, जिससे रोग गंभीर ना होने पाए। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देती हूं, जिनके कारण मेरी जिंदगी बची है, साथ ही सूचना विभाग को भी जो घर आने के बाद फोन कर के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है।

Related

news 4237923943886688571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item