कोरोनाकाल में 58 बन्दियों को अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया
https://www.shirazehind.com/2021/05/58.html
जौनपुर। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के आदेश के अनुपालन में श्रीमती शिवानी रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी जो 07 वर्ष तक की सजा के वादों में निरूद्ध हैं, उपरोक्त के अनुपालन में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों में से अभी तक कुल 57 बन्दियों को अन्तरिम/ निजी बन्धपत्र के आधार पर 60 दिन के लिये रिहा किया गया है। 12 मई 2021 को 01 बन्दी को अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया है तथा अभी तक कुल 58 बन्दियों को अन्तरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है।