5,519 लोगों को कोविड-19 का लगा टीका

 जौनपुर। जिले मेंं गुरुवार को 99 स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 5,519 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। अभी तक 2,88,759 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आज गुरुवार को 99 स्वास्थ्य इकाइयों पर कुल 5,519 लोगों को टीका लगा। इसमें से 2191 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। इसमें से भी 1,477 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे जबकि 714 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3,312 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इसमें भी 1,786 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के तथा 1,526 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 09 स्वास्थ्यकर्मियों तथा 07 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीके की दूसरी डोज लगी। इस तरह से अब तक कुल 2,88,759 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है। इसमें से 23,129 स्वास्थ्यकर्मियों, 19,456 फ्रंटलाइन वर्करों, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे जिन्हें टीके की पहली डोज लगी, 1,14,081 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्होंने टीके की पहली डोज लगवाई तथा 46,684 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाई है, शामिल हैं।

Related

news 583772812916234965

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item