5 मई से बटेगा गरीबो को राशन : D S O

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत माह- मई, 2021 में होने वाले खाद्यान्न वितरण में निम्न निर्देश निर्गत किये गये है, 

माह मई, 2021 की 05 तारीख से प्रारम्भ होकर 14 मई 2021 तक सम्पन्न होगा। 05 मई 2021 से 14 मई 2021 तक अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल), तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) वितरित किया जायेगा। गेहूॅ का वितरण मूल्य रू. 02 प्रति किग्रा0 तथा चावल का मूल्य रू. 03 प्रति किग्रा0 होगा।
माह- मई, 2021 की 14 तारीख को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओ हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनेटाइजर/साबुन एवं पानी रखा जाये और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पाॅस मशीन का प्रयोग किया जाये। उचित दर दुकानो पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए, यह सुनिश्चित किया जाय कि एक दुकान पर एक समय 05 से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेशिंग बनाये रखने के लिए 02 उपभोक्ताओ के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाये। उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया जाता है कि वे 05 मई 2021 से 14 मई 2021 होने वाले खाद्यान्न वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में उपरोक्त निर्देशो का पालन करते हुए शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें।

Related

news 890784655462537310

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item