टूट रही है कोरोना की कमर , 496 लोग कोरोना से जंग जीतकर गए घर, 117 नए मरीज
https://www.shirazehind.com/2021/05/496-117.html
जौनपुर। कोरोना की कमर टूट रहा है , बस इसी तरह महामारी से जंग जीतने के लिए आप लोग घरो में रहिये।
आप लोगो के घर में रहने का परिणाम है कि आज जिले में कोरोना के 117 मरीज मिले है ,496 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर गए है। दो मरीजों को जान गवानी पड़ी है। आज 7579 की रिपोर्ट में 7462 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।