फरार हत्यारोपित का 40 बोझ गेहूं खेत में राख
https://www.shirazehind.com/2021/05/40.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव निवासी फरार हत्यारोपित के खेत में रखा 40 बोझ गेहूं सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गया। उक्त गांव निवासी सुरेश सिंह गत 16 अप्रैल को भूमि विवाद के दौरान प्रमोद सिंह की हत्या में नामजद आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। फरारी की दशा में उसका लगभग 40 बोझ गेहूं थ्रेसिग के लिए खेत में ही पड़ा था। सुबह अचानक उसमें आग लग गई। जब तक आस-पास के लोग आग बुझाने का कोई जतन करते, देखते ही देखते पूरा गेहूं राख हो गया। मृत प्रमोद सिंह के चाचा सभाजीत सिंह ने गांव के ही एक युवक पर आगजनी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।