304 मरीजों ने कोरोना से जीता जंग , दो की गई जान
https://www.shirazehind.com/2021/05/304.html
जौनपुर। आज आये सात हजार 399 कोरोना रिपोर्ट में 140 लोग कोरोना संक्रमित मिले है ,सात हजार 259 रिपोर्ट निगेटिव आयी है , तीन सौ 4 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर गए है , दो संक्रमितों की मौत हो गई।
कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होने लगी है। कोरोना बंदी और जनमानस में जागरूकता का परिणाम है कि जिले में संक्रमण दर 12.12 फीसद से घटकर से घटकर 3.62 पर आ गया है। राहत की बात है कि मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल माह में जहां रिकवरी दर 66.26 फीसद रही वहीं वर्तमान में बढ़कर 88.27 पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं दो दिन से नए मरीजों का आंकड़ा भी 150 से नीचे आ गया है।
मार्च माह के अंतिम सप्ताह से महामारी ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी। अप्रैल माह में यह तबाही मचाई शुरू कर दी। बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रहा। चहुंओर आक्सीजन व उपचार के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी। कोरोना बंदी और जिला प्रशासन की सक्रियता का परिणाम रहा कि महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगी है। मई माह के दूसरे पखवारे से हर दिन जहां नए मरीजों की संख्या कम हो रही है वहीं स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि माह के अंत तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी। जिले में संक्रमित 20600 मरीजों में 18183 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सिर्फ 2209 सक्रिय मरीज हैं।