डेहरी गांव में डेढ़ माह में 30 लोगो की मौत से दहशत

 जौनपुर। डेहरी गांव में गत डेढ़ माह से आएदिन हो रही लोगों की मौत ने ग्रामीण दहशतजदा हैं। गांव में 30 मौतों से जहां ग्रामीणों में दहशत है वहीं प्रशासन पूरी तरह बेखबर है। चर्चा है कि ज्यादातर मौतें पंचायत चुनावों के बाद हुई हैं। गांव निवासी पेशे से शिक्षक सुभाष यादव कहते हैं कि पंचायत चुनावों के पहले स्थिति सामान्य थी। इसके बाद अचानक गांव में मौतों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह कमोवेश अभी भी बना है। कहा कि यह तो स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि मौतें कोरोना से ही हो रही हैं, लेकिन कुछ लोग अस्पताल में भर्ती थे और उनमें कोरोना के लक्षण भी पाए गए थे। 

इतना ही नहीं कुछ परिवारों में तो एक ही दिन में तो कुछ में सप्ताह के अंदर दो-दो मौतें हुई हैं। सुभाष के मुताबिक उनके ही घर में सप्ताह के भीतर दो मौतें हुईं। रिश्ते में उनके चाचा लगने वाले कामता यादव की मौत तीस अप्रैल को हो गई जो अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद सातवें दिन उनकी मां पियारी देवी भी दुनिया को छोड़ दीं। ग्रामीणों ने बताया कि कामता व राज बहादुर यादव दोनों पेशे से शिक्षक थे तथा दोनों की तबीयत चुनावों के बाद ही खराब हुई थी। गांव के ही शैलेश यादव कहते हैं कि मौतें कोरोना से हो रही हैं या सामान्य यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस महामारी के दौर में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का रवैया बिल्कुल लापरवाही वाला है। गांव में एक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी और सिर्फ फर्ज अदायगी करके वापस लौट गई।

Related

JAUNPUR 6458724962922832057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item