मां दक्षिणा काली का 26वां वार्षिक श्रृंगार उत्सव 12 मई को,वीडियो कॉलिंग से कर सकते हैं दर्शन
https://www.shirazehind.com/2021/05/26-12.html
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 26वां वार्षिक मूर्ति पूजा एवं श्रृंगार उत्सव 12 मई को सुबह 9 बजे मनाया जाएगा।
ऑनलाइन दर्शन पूजन के लिए मोबाइल नंबर 9838898282 पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के द्वारा दर्शन कर सकते हैं। यह जानकारी मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने दी है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि घर पर ही मां काली का पूजा अर्चना करें।