जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, सभी केंद्र 24 घंटे खुले रहे एवं इन केंद्रों पर 24 घंटे डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ व दवाइयां उपलब्ध रहें। इन केंद्रों पर कंट्रोल रूम,टेलीमेडिसिन व डॉक्टर के कांटेक्ट नंबर उपलब्ध रहें तथा डिस्प्ले होते रहे । अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच करा लें तथा कमियों को दूर कर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि कोई लापरवाही करता है तो कार्यवाही हेतु पत्रावली अविलंब प्रस्तुत की जाए।