बदमाशों ने टेंट व्यापारी को पीटकर लूटा 20 हजार रुपये
https://www.shirazehind.com/2021/05/20.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दखान गांव के पास बुधवार की रात बदमाशों ने कस्बा के बारी मार्ग निवासी टेंट व्यवसायी की पिटाई कर 20 हजार रुपये छीन लिया। व्यवसायी कन्हैया लाल मौर्य की तहरीर के मुताबिक रवनिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में उन्होंने टेंट लगाया था। वहां से देररात लौटने के बाद घर से ही पैदल दखान गांव के पास अपने दूसरे घर जा रहे थे। रास्ते में चार युवकों ने रोक लिया और पिटाई कर जेब से 20 हजार रुपये छीन लिया। भुक्तभोगी ने चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। दूसरी तरफ थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है।