दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, 2 घायल

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के अक्षय गुप्ता पत्रकार के दादा गुलाब गुप्ता बीती शाम सामान की खरीददारी करने के लिए बेनीपुर तिराहे पर गए थे जहां दबंग किस्म के एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर गालियां देते हुए लात-घूसों से पिटाई कर दी। जब परिवार वालों को सूचना मिली तो वे विपक्षी से पूछे तो वह अपने परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर लाठी-डंडे से पूरे परिवार को मारने-पीटने लगा। उसी समय डायल 112 को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पुलिस के पहुँचने पर किसी तरह जान बच पाई। दबंगों ने धमकी दिया कि थाने में तहरीर दोगे तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। उपरोक्त दबंगों के हमले से पत्रकार सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आईं जो घर की महिला ममता व शर्मिला को भी नहीं बख्शे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर प्रभारी अमरेन्द्र पांडेय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा 147, 323, 504, 506, 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पत्रकार सहित दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से जहां पत्रकारों में रोष है, वहीं घटना से पत्रकार का पूरा परिवार भय के साये में जी रहा है।

Related

news 7430869573221925605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item