विधायक ने किया एल-1 अस्पताल का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2021/05/1_13.html
जौनपुर। विधायक केराकत दिनेश चौधरी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , केराकत में बने एल-1 अस्पताल का उद्घाटन किया गया। विधायक ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के सिंह को निर्देशित किया कि 10 बेड एवं 02 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की क्षमता वाले L-1 अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज आज से शुरू किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाई जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना वेक्सीन की सेकंड डोज लगनी है, सूची निकालकर 01 दिन पूर्व ही उन्हें सूचित कर दें । उन्होंने अस्पताल में नियमित रूप से साफ -सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक, मुख्यचिकित्सा धिकारी डॉ राकेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर आल्हा प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।