मतगणना के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन हो
https://www.shirazehind.com/2021/05/19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने विकासखंड सिरकोनी, जलालपुर के बड़ागांव, ग्राम पंचायत रेहटी में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।