17 ओवरलोड ट्रक सीज , वसूला गया 8.50 लाख रुपये जुर्माना

जौनपुर। गिट्टी-बालू की ओवरलोडिग के खिलाफ खनन विभाग अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार की रात खनन अधिकारी विनीत सिंह ने 17 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सीज करने के साथ ही 8.50 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की। जनपद में पहली बार खनन विभाग की कार्रवाई से खनन व परिवहन माफियाओं में खलबली मच गई है।

 जनपद में लंबे समय से गिट्टी-बालू के ओवरलोड वाहनों का संचालन हो रहा है। उपसंभागीय परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारियों व पुलिस की मिलीभगत से बिचौलिए इन वाहनों को जनपद सीमा से पार कराते हैं। इसकी आड़ में हर माह लाखों रुपये वसूली की जाती है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी ने अवैध परिवहन और ओवरलोडिग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए सरायख्वाजा थाने पर छह ट्रक और पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी पर 11 ट्रकों को पकड़कर खड़ा कराया। उन्होंने बताया कि इन वाहनों पर कार्रवाई से राज्य सरकार को लगभग 8.50 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। इतना ही नहीं पकड़े गए इन ट्रकों से उपसंभागीय परिवहन विभाग भी लगभग 8.5 लाख रुपये वसूल करेगा। कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी ने संस्तुति की है। खनन अधिकारी ने कहा कि ट्रक मालिक या अन्य कोई व्यक्ति अवैध परिवहन व ओवरलोडिग कराकर जिले से ट्रकों को पास कराने में संलिप्त मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 3978655316451199605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item