धनंजय सिंह , प्रिंसू सिंह समेत 150 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस ने पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिसू समेत 150 लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट व लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के घर जुलूस की शक्ल में सोमवार की शाम बधाई देने पहुंचने पर की गई है।  

 जिला पंचायत के वार्ड नंबर-17 से सदस्य निर्वाचित हुईं पटैला गांव निवासी ओलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो को पूर्व सांसद व एमएलसी गाजे-बाजे, समर्थकों व वाहनों के काफिले के साथ बधाई देने पहुंच गए। किसी ने इसकी वीडियो रिकार्डिंग कर वाराणसी जोन के आइजी, डीआइजी व जिले के आला अधिकारियों को भेजने के साथ ही इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व सांसद समेत डेढ़ सौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Related

JAUNPUR 8574659543137871876

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item