न्याय की आस में 15 दिन से भटक रहा मारपीट में घायल परिवार
https://www.shirazehind.com/2021/05/15.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गभिरन बाजार के रानीपुर गांव में बीते 30 अप्रैल को पुरानी रंजिश व बिजली के तार जोड़ने के मामूली विवाद के कारण गांव के ही विकास, राहुल सहित 8 लोगों ने राजकुमार रामजस, बृजेश सहित 8 लोगों को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हालांकि घायलों को थाना खुटहन की पुलिस लेकर जिला अस्पताल भी पहुंची थी लेकिन वहां उनका डाक्टरी मुआयना ठीक से नहीं हो पाया था। राजकुमार ने मीडिया के समक्ष बताया कि उनके पिता रामजस के सर पर धारदार हथियार से गंभीर चोटें लगी हुई हैं जिनका डाक्टरी मुआयना सही से न होने की वजह से हमलावरों पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। इतना गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभी तक उन लोगों को गिरफ्तार भी नहीं किया है। उल्टे हौसलाबुलंद बदमाश लगातार राजकुमार के परिवार पर दबाव बनाकर मुकदमा खत्म करने करने की धमकी दे रहे हैं। राजकुमार ने बताया कि अवैध शराब व अवैध देशी तमंचे के मामले में दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। राजकुमार ने पत्र लिखकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने व उन्हें न्याय दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है।