#postponeUPElection ट्वीटर पर दूसरे दिन भी रहा टॉप पर
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की मांग हुई तेज़
र.स. 22अ: कोरोना से भयावह स्थितियों बीच पंचायत चुनाव करवाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध तेज़ हो गया है.
प्रदेश के नागरिकों ने दिनांक 22 अप्रैल 2021 को लगातार दूसरे दिन ट्वीटर पर *#postponeUPElection* के माध्यम से उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कोरोना की स्थिति काबू में आने तक टालने की राज्य सरकार व चुनाव आयोग से मांग की. ट्वीटर पर यह हैज टैग लगातार दूसरे दिन टॉप ट्रेंड में रहा जिससे ये समझा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने से लोगों के बीच भारी आक्रोश पनप रहा है.
लोगों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश में कोरोना प्रभावितों को समुचित इलाज न मिल पाने के कारण उनकी जान जा रही, बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है, इस हालात में पंचायत चुनाव कोरोना के प्रसार को गति देगा, लोगों का कहना है कि दो चरण पूरे होते होते ही प्रदेश में संक्रमण की दर में बेतहाशा व्रद्धि हुई है अतः स्थिति को देखते हुए अगले दो चरण के चुनाव कोरोना से हालात सामान्य होने तक स्थगित कर देने चाहिए तथा सरकार को पूरा ध्यान संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने पर लगाना चाहिए.
*निश्चित रूप से जन आक्रोश को देखते हुए जल्द ही जिम्मेदारों को पंचायत चुनाव के सम्बंध में कोई जन लाभकारी फैसला लेना चाहिए*
Stop panchayat election
जवाब देंहटाएं