मास्क न लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान न दे : D.M
https://www.shirazehind.com/2021/04/dm_12.html
जौनपुर। जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा बदलापुर पड़ाव स्थित दुकानों एवं शॉपिंग मॉलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया मास्क का प्रयोग करें एवं उनकी दुकानों पर मास्क न लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान न दे।
उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकान में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर अवश्य रखें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजे। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल संजीव मिश्र को निर्देश दिया की नियमित रूप से निरीक्षण कर कोविड-19 के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें।