निर्धारित दर पर ही बेचीं जाय खाद्य सामाग्री
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_990.html
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से जनपद प्रभावित है। इस आपदा में जनपद के समस्त व्यक्तियों को खाद्य सामाग्री/दैनिक उपयोग की वस्तुएं/फल व सब्जियां इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध करायें जाने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनपदवासियों द्वारा प्रायः इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही है कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं/फल/सब्जियों पर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिया जा रहा है, जो आपत्तिजनक व दण्डनीय अपराध है।
जनपद के समस्त किराना व सब्जी/फल व्यवसायियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित मूल्य के अनुसार ही उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं/फलों/सब्जियों का विक्रय किया जाए। यदि किसी उपभोक्ता के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आता है कि किसी विक्रेता द्वारा खाद्य सामाग्री/सब्जियों/फलों का निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं/फल/सब्जियों पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाता है तो दूरभाष नम्बर 7839564816 पर सूचित करने का कष्ट करें।