मुसहर बस्ती में लगी आग, कइयों का आशियाना छिना
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_96.html
जौनपुर। मीरगंज के चौकीखुर्द गांव की मुसहर बस्ती में लगी आग से कइयों का आशियाना छिन गया। शुक्रवार की रात 12 बजे गांव में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई छप्पर आग से राख हो चुके थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। छप्पर में लगी आग कुछ ही पल में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखत आग लालमनी बनवासी, पूजा बनवासी, भोला बनवासी, रीता बनवासी के छप्परों तक पहुंच गई। एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया। कोटेदार प्रफुल्ल पांडेय ने पीड़ित परिवार को 50 किलो राशन पहुंचाया। उधर, गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बगन्धरा गांव में शनिवार को शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन किसानों का चार बीघा गेहूं जल गया। राजेन्द्र यादव व नितेश ने बताया कि उक्त खेत से लटके तार काफी जर्जर हो चुके थे, जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी थी। बावजूद इसके तार को दुरुस्त नहीं किया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बनपुरवा के राम प्रसाद के छप्पर में चूल्हे से निकली चिगारी से आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल गया।