प्रेमी युगल ने खाया जहर , प्रेमिका की मौत


 जौनपुर।  घर वालों के बंदिशें बढ़ाने पर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाने के इरादे से बुधवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि हालत नाजुक देखते हुए प्रेमी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों के स्वजन चुप्पी साधे हुए हैं। 


सुजानगंज थाना क्षेत्र के सत्येंद्र गौड़ (22) का  19 वर्षीय सजातीय सपना (काल्पनिक नाम) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चलने पर दोनों के स्वजन बंदिशें लगाने लगे थे। युवती महराजगंज थाना क्षेत्र के बैहारी लोहिदा गांव में अपनी बहन के यहां गई थी। पता चलने पर सत्येंद्र भी बैहारी लोहिदा पहुंच गया। युवती बहन के घर से बाहर उससे मिलने निकली और दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। कुछ ही देरबाद दोनों सड़क किनारे बेहोश होकर गिर पड़े। किसी ने युवती को पहचान कर उसकी बहन के घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब तक एंबुलेंस आती, युवती की मौत हो गई। सत्येंद्र का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Related

news 717657762885425627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item