दो हजार से अधिक लोगो की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_920.html
जौनपुर। भले ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रही है लेकिन आज भी पॉजिटिव मरीजों से नेगेटिव होने वालो का कई गुना अधिक है , छह सौ से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है तथा तीन लोगो की मौत होने की खबर है। लेकिन 2252 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में आज 2854 रिपोर्ट आयी है जिसमे 2252 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है 602 लोग पॉजिटिव आये है। तीन मरीजों की जाने गई है।