दोपहर तक ब्लाक कार्यालय का ताला न खुलने नाराज लोगो ने जमकर किया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_91.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के लिए मुंगराबादशाहपुर ब्लाक मुख्यालय पर अदेय प्रमाण पत्र के लिए गुरुवार की सुबह से ही सैकड़ों की लोग पहुंच गए। दोपहर दो बजे तक आफिस में ताला लटकने से नाराज लोगों ने हंगामा करने के साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया।
सुबह आठ बजे से ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की भीड़ अदेय प्रमाण पत्र के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर जुट गई। महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लग गई, लेकिन दोपहर तक ब्लाक कार्यालय का ताला न खुलने व कोई काम न होने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया। जुटे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने उपजिलाधिकारी को सूचना दे दी। आधे घंटे बाद उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके साथ ही अदेय प्रमाण पत्र के लिए चार काउंटर खोलवाया तब जाकर लोग शांत हुए। हंगामे के दौरान एक युवक बेहोश होक गिर पड़ा, जिससे ब्लाक मुख्यालय पर अफरा-तफरी मच गई। चालान जमा न होने पर किया सड़क जाम