ऑक्सीजन की किल्लत दूर कराने के लिए प्रशासन ने किया प्रयास तेज
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। इस बार संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोग सांस की समस्या से जूझ रहे हैं। ऑक्सीजन लेवल गिरने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग में अचानक से इजाफा हुआ है। खाली सिलेंडर लेकर लोग भटक रहे हैं। निजी अस्पतालों में सिलेंडर के अभाव में मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। प्रशासन वाराणसी, चंदौली व अन्य जिलों से किसी तरह व्यवस्था में जुटा हुआ है। बढ़ती मांग को देखते हुए शुक्रवार को डीएम ने एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम को वाराणसी भेजा। टीम ने वाराणसी में अलग-अलग सप्लायर्स से वार्ता के बाद रोजाना चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति होने का दावा किया है।